गंजबासौदा । शहर में दिन में बडें़ बाहनों पर नो एंट्री का नियम लागु हैं किन्तु फिर भी वाहन शहर में प्रवेश कर जाते है। बुधबार को पुलिस ने शहर के जयस्तभं चैराहे पर नो एंट्री में घुसे एक ट्रक को पुलिस ने पकड़ लिया, उस ट्रक को पकडकर पुलिस ने उसे थाने में खडा करवा दिया हैं नगर में सुबह आठ से रात आठ तक भारी वाहनो के प्रवेश पर रोक है। सूचना के लिए शहर के मुख्य मार्गो पर सूचना पटल लगाए गए है लेकिन उसके बाद भी वाहन चालक बायपास मार्गो से लंबी दूर से बचने के लिए मुख्य बाजार से वाहनो को निकालते हैं । नागरिकों का कहना है कि कृषि उपज मंडी में आवक के समय सैकड़ों ट्राली आती है उन्हीं के बीच ट्रकों के आ जाने से घंटों जाम में फंसना पड़ता है। यातायात व्यवस्था दुरूस्त रहे इसके लिए नो एंट्री लागू की गई है। लेकिन इस पर अमल नहीं किए जाने से जाम की स्थिति बन रही है। चालकों की मांग है कि नियमित रूप से जांच अभियान चलाकर नो एंट्री में प्रवेश करने वाले वाहनो पर कार्रवाई की जाए।