Wednesday, September 24

शिवराज ने छोड़ी कुर्सी नए घर में होंगे शिफ्ट

shivraj-990x720भोपाल | मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव मे मिली हार के बाद आज शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल को अपना  इस्तीफा दे दिया हैं जल्द ही शिवराज सिंह अपना मुख्यमंत्री आवास छोडकर  वह 74 बंगला इलाके में अपने बंगला नंबर 8 में रहेंगे उन्होंने अपने बंगले की सफाई भी करवा ली हैं | बता दे  की 2005 में जब वह संसद सदस्‍य थे तो इसी बंगले में रहते थे शिवराज सिंह ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि  उनकी पार्टी को सबसे ज्‍यादा वोट जरूर मिले लेकिन हमें स्‍पष्‍ट बहुमत नहीं मिला. लिहाजा सरकार बनाने का दावा पेश नहीं करेंगे. उन्‍होंने जिस अंदाज में ये बात कही उससे 1996 में वह अटल बिहारी वाजपेयी का वह भाषण याद आ गया जब उनकी 13 दिन पुरानी सरकार अपेक्षित बहुमत नहीं जुटा पाई तो उन्‍होंने लोकसभा में भाषण देते हुए कहा था कि जनता ने विपक्ष को जनादेश नहीं दिया था लेकिन लोकतंत्र में बहुमत का खेल होता है.शिवराज सिंह चौहान ने अटल जी की प्रसिद्ध पंक्तियों का भी जिक्र किया, ”ना हार में, ना जीत में, किंचित नहीं भयभीत मैं, कर्तव्‍य पथ पर जो भी मिले, ये भी सही वो भी सही.”