Sunday, October 19

मध्यप्रदेश में काटे की टक्कर गिनती अभी भी जारी

downloadभोपाल | मध्यप्रदेश में किसकी सरकार बनेगी इसका फैसला अभी तक नहीं हुआ है मध्यप्रदेश में अभी भी वोटो की गिनती जारी है जैसे जैसे दिन ढल रहा हैं वैसे वैसे दोनों पार्टियो के नेताओ की दिल की धड़कन भी बढती जा रही है  चुनाव आयोग की वेबसाइट पर शाम 4 बजकर 22 मिनट तक हुए अपडेट के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी को 9516750 वोट मिले हैं, जो कुल मत का 41.4% है. दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी को 9496015 वोट मिलें हैं, जो 41.3% है. इस तरह राज्य में बीजेपी को 0.1% वोट ज्यादा मिलते दिख रहे हैं. इस तरह कांग्रेस के वोट करीब 20000 अधिक हैं. बीजेपी 105 सीटों पर आगे हैं, जबकि कांग्रेस की बढ़त 114 सीटों पर है. इसका मतलब है कि बीजेपी से कम वोट पाने के बावजूद कांग्रेस के लिए सत्ता के रास्ते खुलते नजर आ रहे हैं. जाहिर है कि कई सीटों पर जीत-हार का मार्जिन बहुत कम है. इन आंकड़ों के आधार पर मोटे तौर पर ये कहा जा सकता है कि राज्य में वोटों के बंटवारे का फायदा कांग्रेस को हो रहा है.

Madhya Pradesh
Result Status

Status Known For 230 out of 230 Constituencies
Party Won Leading Total
Bahujan Samaj Party 0 2 2
Bharatiya Janata Party 1 103 104
Indian National Congress 0 117 117
Gondvana Gantantra Party 0 1 1
Samajwadi Party 0 2 2
Independent 0 4 4
Total 1 229 230
Partywise Vote Share