Wednesday, September 24

VFJ में एक साल में बनाने हैं 2000 वाहन

VFJ_STALLION_MARK_1_UNDER_TOT_FROM_ASHOK_LEYLANDजबलपुर | सुरक्षा संस्थान वीएफजे प्रशासन शीघ्र ही निर्माणी में बने सैन्य वाहनों की खेप सेना के हवाले करेगा। रक्षा मंत्रालय ने इसे लेकर वीएफजे के नाम पर हाल ही में नई डीपी (डिलेवरी पीरियड) जारी की है। सेना की मांग के हिसाब से इस वित्तीय वर्ष में निर्माणी के कर्मचारियों को कुल 2000 स्टेलियन बनाना हैं। जिसके चलते 4 माह में करीब 400 स्टेलियन बनाने का काम किया गया। इन वाहनों को सेना के हवाले किए जाने से पहले निर्माणी की डीपी खत्म हो गई।  वही  श्रमिक नेता बताते हैं कि इस निर्माणी में अभी रॉ-मटेरियल की कमी चल रही है। इसलिए प्लांट नं.1 में स्टेलियन बनाना भी मुश्किल हो रहा है। मौजूदा समय में कर्मचारी इस गाड़ी की चेचिस पर बॉडी रखकर उसके विभिन्न् हिस्सों को जोड़ने का प्रयास करते हैं। इसमें कुछ हिस्से यहां उपलब्ध नहीं होने से बीच में काम रोक देना पड़ता है। वाहन निर्माणी में इस तरह करीब 200 सैन्य वाहन बनाने का काम आधा हो चुका है।