गंजबासौदा । रविवार – सोमवार की रात को चोरों ने एक ही रात में 8 दुकानों को निशाना वनाकर पुलिस की सक्रियता पर सवाल खडे़ कर दिये हैं हालाकि इस तरह की चोरी नगर में पहली वार नही हुई हैं इससे पहले भी नगर में इस प्रकार की वारदात हुई हैं बीती रात चोरो ने मील रोड पर स्थित पदमश्री मोबाइल की दुकान का ताला तोडकर करीब 45000 रुपयें के मोबाइल व 8 हजार रुपये नगदी चोरी हो गई चोरों ने न केवल इस दुकान को ही अपना निशाना नहीं बनाया बल्कि पुराने बस स्टैंड त्योंदा रोड की कुछ दुकानों पर हाथ साफ किया है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।चोरों ने त्योंदा रोड पर मूलचंद की सेलून दुकान का ताला तोड़कर उसमें उन्हें कीमती सामान न मिलने पर उस्तरा ही चुरा लिया। चोरों ने इसी क्षेत्र में विश्वकर्मा ट्रेक्टर्स और इलियास की बेल्डिंग दुकान की दुकान का ताला तोड़कर औजार चुराए। इसके बाद चोरों ने कुंदनलाल सोनी की चाय की दुकान में पिछले हिस्से से घुसकर दो सौ रूपए की चिल्लर ले गए। इसके अलावा फल वाले की दुकान में घुसकर चोरी का प्रयास किया लेकिन चोरों को वहां कुछ हाथ नहीं लगा।
