नईदिल्ली। नरेन्द्र मोदी जल्द ही देश के अगले पीएम की शपथ लेंगे। लोकसभा चुनाव में मिली धमाकेदार जीत के बाद उनके विरोधियों के हौंसले दम तोड़ चुके हैं, तो वहीं कल तक जो उन पर तीखे बयान का तीर छोड़ते थे, वे भी आत्ममंथन में लग गए हैं। यह मोदी इफेक्ट ही है कि मोदी की जीत से देश-दुनिया की सरकारें ही नहीं, देश के अंदर कई सरकारें हिल गई हैं। बिहार में नीतेश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर 50 घंटे चले ड्रामे के बाद अपने समर्थक विधायक जीतन राम मांझी का नाम आगे कर दिया। अब वे सीएम बनेंगे। तो और कई सरकारें भी संकट में आ गईं।
शपथग्रहण से पहले के इस मोदी इफेक्ट में उन बयानवीरों पर भी चर्चा हो जाए, जो कल तक मोदी पर करारे वार करते थे और नाम बदल लेने या देश छोडऩे की धमकी देते थे। इनमें से तो कई ऐसे भी हैं, जिन्होंने मोदी की हार का दावा किया था। मोदी के पीएम बनते ही देश छोड़ देने का दावा करने वाले अभिनेता और फिल्म निर्देशक कमाल खान ने तो अपने दावे को अमलीजामा पहचाने हुए देश छोड़ भी दिया हैं वहीं मशहूर कन्नड़ साहित्यकार और ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता यूआर अनंतमूर्ति को नमो ब्रिगेड नाम के एक संगठन ने पाकिस्तान जाने का हवाई टिकट तक भेज दिया है। अनंतमूर्ति ने एक बार कहा था कि मोदी प्रधानमंत्री बनने पर वह देश छोड़ देंगे। अब जब मोदी ऐतिहासिक जीत के बाद देश के नए पीएम बनने जा रहे हैं, तो इन बयानवीरों से सिर्फ इतना-सा सवाल है कब साबित कर रहे हैं अपने दावे।
लालू प्रसाद यादव, राजद चीफ: इन्होंने कहा था कि अगर मैं मोदी को बिहार से बाहर नहीं कर पाया, तो अपना नाम बदल लूंगा। लालू लोकसभा चुनाव की शुरूआत से ही कहते आ रहे हैं कि बिहार में मोदी लहर का कोई असर नहीं होगा। कुछ दिनों बाद ही उन्होंने उपरोक्त बयान दिया था। लेकिन 16 मई को नतीजा आने के बाद लालू निराश हैं क्योंकि उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भी चुनाव हार गईं, पार्टी तो हारी ही। हालांकि लालू ने फिर बयान दिया कि वे मोदी को बधाई नहीं देंगे, लेकिन वे अपना नाम कब बदलेंगे इसका इंतजार रेगा।