Monday, September 22

अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा को नरेंद्र मोदी की फेसबुक पर चुनौती

4443_modi

वाशिंगटन। भारत के अगले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही फेसबुक की दुनिया पर राज करने वाले हैं। निर्वाचित नेताओं में मोदी, ओबामा के बाद सबसे ज्यादा फेसबुक फैन वाले नेता हैं। उनका आधिकारिक फेसबुक पेज दुनिया के किसी भी निर्वाचित नेता के लिहाज से सबसे तेजी से बढ़ता फेसबुक पेज है। सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ने अपनी जानकारी में बताया कि मोदी के फेसबुक पेज ने बीते महीने, बीते हफ्ते और बीते दिन तक काफी तेजी से लाइक्स और फैन्स बटोरे हैं। इतना अभी तक दुनिया के किसी भी नेता के साथ नहीं हुआ। फेसबुक पॉलिसी कम्युनिकेशन के एंडी स्टोन ने बताया कि सात अप्रैल को मोदी के फेसबुक पेज पर 12.46 मिलियन फैन्स थे। मंगलवार को प्रणव मुखर्जी की ओर से नरेंद्र मोदी को पीएम नियुक्त करने तक उनके फेसबुक फैन की संख्या 15.245 मिलियन तक पहुंच हो गई। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा फेसबुक पेज पर 4 करोड़ फैन्स के साथ दुनिया के शीर्ष नेता हैं। उनके बाद नरेंद्र मोदी दूसरे स्थान पर हैं। भारतीय चुनाव के दौरान मोदी ने रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति के उम्मीदवार मिट रोमनी को भी पीछे छोड़ दिया था। देखा जाए तो मोदी के फैन्स की संख्या 1.171 फीसदी की दर से बढ़ रही है। मतों की गिनती वाले दिन मोदी फेसबुक पेज सात गुना तेजी से बढ़ रहा था। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2014 में नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी बीजेपी को ऐतिहासिक जीत मिली है। 1984 के बाद पहली बार किसी पार्टी को स्पष्ट बुहमत मिला है। चुनाव शुरू होने से लेकर मतदान के आखिरी दिन तक 2.9 करोड़ लोगों ने 2.27 अरब बार पोस्ट, कमेंट्स शेयर्स और लाइक्स के तहत इंट्रेक्शन किया है। यह भारत में सक्रिय यूजर्स की संख्या का दो-तिहाई है। एक फेसबुक यूजर द्वारा लोकसभा चुनाव पर औसतन 10 बार इंट्रेक्शन किया गया। 1.3 करोड़ लोगों ने 7.5 करोड़ बार सिर्फ नरेंद्र मोदी पर ही इंट्रेक्शन किया है। स्टोन के मुताबिक इस दौरान फेसबुक पेज काफी तेजी से बढ़ा था।
स्टोन बताते हैं कि मतदान के दिन फेसबुक पर मेगाफोन के जरिए मतदान करने का संदेश भी सबसे ज्यादा होता था। यह मेगाफोन 3.1 करोड़ लोगों द्वारा देखा गया है। इसके अतिरिक्त राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवारों ने भी लोगों से इंट्रेक्शन करने के लिए फेसबुक का इस्तेमाल किया था। चुनाव के दौरान मोदी, ओबामा के बाद फेसबुक के सबसे चहेते नेता बन गए थे। भारत में उनके अरविंद केजरीवाल का नंबर आता है। जिनके 5 करोड फैन्स हैं।