ब्यूनस आयर्स. जी-20 शिखर सम्मेलन से हटकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से त्रिपक्षीय बातचीत की। इस बैठक मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साझा मूल्यों पर साथ मिलकर काम करने पर जोर दिया। बैठक में तीनों देशों के बीच संपर्क, आतंकवाद, समुद्री सुरक्षा और स्थायी विकास जैसे वैश्विक और बहुपक्षीय हितों के सभी अहम मुद्दों पर बातचीत हुई। यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। मोदी ने सम्मेलन से इतर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ भी त्रिपक्षीय वार्ता की। बैठक में तीनों देशों के बीच विश्व शांति, स्थिरता और विकास को संयुक्त रूप से बढ़ावा देने और आपसी सहयोग बढ़ाने के लिए सहमत हुए।