पकिस्तान | पाकिस्तान में बुधवार को करतारपुर कॉरिडोर की नींव रखी गई। इस मौके पर भारत से दो केंद्रीय मंत्री और पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिद्धू भी शामिल हुए। इस कॉरिडोर की नींव रखने के दौरान वहां एक शख्स की मौजदगी सभी की नजरों में चढ़ गई वहां खालिस्तानी आतंकी गोपाल सिंह चावला को भी देखा गया। कार्यक्रम के दौरान उसकी तस्वीरें पाक सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा के साथ वायरल हुईं।हालांकि, इस तस्वीर की सत्यता की फिलहाल पुष्टि नहीं हो पाई है। इस पिक्चर को लेकर सिध्हू ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया हैं सिद्धू पाकिस्तान के अपने पिछले दौरे के समय पाक आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा से गले मिलने के कारण निशाने पर आ गए थे। सिद्धू पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में गए थे और उसी दौरान वह बाजवा से गले मिले थे। इस पर उनकी काफी किरकिरी हुई थी। वह इस बार पाकिस्तान गए तो उनसे इस बारे में पाकिस्तानी मीडिया ने भी सवाल किया था। इसके जवाब में सिद्धू ने फिर विवादित बात कह दी। उन्होंने कहाकि जनरल बाजवा से गले मिलना रॉफेल डील जैसा तो नहीं था। गोपाल सिंह चावला पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का महासचिव है और उसे 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का करीबी माना जाता है।