शिवपुरी | मध्यप्रदेश के शिवपुरी में कांग्रेस कार्यकर्ता जब आपस में भीड़ गए बताया जा रहा है की जब कांग्रेस स्टार प्रचारक नगमा स्टेज पर थी तब कांग्रेस कार्यकर्ता नगमा से मिलने के चक्कर में आपस में भीड़ गए | नगमा इस सभा में लेट पहुची थी जिसके लिए शिवराज सिंह को दोषी ठहराया उन्होंने कहा के मेरे लेट होने का कारण शिवराज सिंह जी है उन्होंने सड़क ही ऐसी बनवाई है कि लेट तो होंना ही था | नगमा के मंच पर होने पर कार्यकताओ के आपस में भिड़ने का यह पहला मामला नहीं हैं इससे पहले भी नगमा के कार्यक्रमों में ऐसा हो चूका है |