Saturday, October 18

भारतीय अफसरों को पाकिस्तान के गुरुद्वारों में जाने से रोका गया

इस्लामाबाद |भारतीय अफसर रंजीत सिंह और सुनील कुमार गुरुनानक देव की 550वीं जयंती मनाने से जुड़ी तैयारियों का जायजा लेने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत स्थित गुरुद्वारा ननकाना साहिब और गुरुद्वारा सच्चा सौदा में गए थे। इन्हें बुधवार रात गुरुद्वारा ननकाना साहिब और गुरुवार सुबह लाहौर के नजदीक स्थित गुरुद्वारा सच्चा सौदा में प्रवेश करने से रोक दिया गया वही भारत सरकार ने   पाकिस्तान को भेजे पत्र में कहा कि वह भारतीय अफसरों को बेवजह प्रताड़ित करना बंद करे। सरकार ने उसे हिदायत दी है कि वह भारत विरोधी प्रपोगैंडा चलाने वाले लोगों को अपने प्रशासन में हावी न होने दे।