Saturday, October 18

T-18 ट्रेन का पहला ट्रायल सफल

60562-train-18-delhi-varanasiनई दिल्ली:भारत की पहली इंजन लेस ट्रेन टी – 18 का  पहला ट्रायल सफल रहा है. ये  ट्रायल मुरादाबाद-बरेली सेक्शन पर किया गया. ट्रायल के दौरान बिना इंजन के दौड़ने वाली टी-18 ने 90-120 किमी प्रति घंटे की स्पीड आसानी से हासिल की.  सूत्रों का कहना है कि अगले सप्ताह तक ट्रायल पूरे हो जाएंगे. पहले, टी-18 को 160 किमी प्रति घंटा की गति से दौड़ाने का प्रयास किया जाएगा. अगर यह ट्रायल सफल रहा तो T-18 को 160-200 किमी प्रति घंटा से चलाने के लिए एक और ट्रायल होगा और अगर सब कुछ सही  रहा तो इस ट्रेन को भोपाल – नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस की जगह चलाया जाएगा यह मेक इन इंडिया के तहत बनी पहली ट्रेन है. इस ट्रेन को चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्टरी (ICF) में तैयार किया गया है. सूत्रों का कहना है कि रूट का अंतिम निर्णय अगले सप्ताह तक लिया जाएगा|