महाराष्ट्र के बर्धा शहर से 18 किलोमीटर दूर सोनेगांव अंबाजी गांव में स्थित एम्युनिशन डिपो (सीएडी) सेना के हथियार डिपो में जबरदस्त धमाके की खबर है. इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है और 6 लोग घायल हैं जिनका इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है हथियार डिपो में धमाका होने के कारण जानमाल की भारी क्षति की आशंका है, इसलिए आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल बन गया है. पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है. किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं है. सूत्रों ने बताया कि आसपास के गांवों को खाली करा लिया गया है और घायलों को अस्पताल पुहंचाने के लिए सेना के हेलीकॉप्टर का सहारा लिया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक वर्धा जिले के पुलगांव डिपो में खमरिया हथियार डिपो के स्टाफ पुराने और बेकार विस्फोटकों को हटा रहे थे. इसी दौरान धमाका हो गया.