Sunday, October 19

नहीं रहे, ब्रिगेडियर चांदपुरी

brig600_1443952913चंडीगढ़. ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी नहीं रहे। वे 77 साल के थे उन्होंने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान लोंगेवाला पोस्ट पर हुई लड़ाई में  अहम भूमिका निभाई  थी   लोंगेवाला में बहादुरी के लिए चांदपुरी को महावीर चक्र से सम्मानित किया गया था उनका कैंसर का इलाज मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में चल रहा था। सनी देओल ने फिल्म बॉर्डर में चांदपुरी का रोल निभाया था। तब चांदपुरी  मेजर थे। लोंगेवाला में ब्रिगेडियर चांदपुरी ने 90 जवानों के साथ पाकिस्‍तान के 2000 सैनिकों पर जीत दर्ज की थी।कुलदीप सिंह का जन्म 22 नवंबर 1940 को अविभाजित भारत के पंजाब क्षेत्र में हुआ था।कुलदीप सिंह 1962 में भारतीय सेना में शामिल हुए। उन्होंने चेन्‍नई के ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी से कमीशन प्राप्त किया और पंजाब रेजीमेंट की 23वीं बटालियन का हिस्सा बने। उन्होंने 1965 और 1971 के युद्ध में भाग लिया। जंग में उनकी वीरता को काफी सराहना मिली। इसके बाद संयुक्त राष्ट्र के आपातकालीन बल में सालभर तक गाजा में सेवाएं दीं। दो बार मध्‍यप्रदेश के महू इन्फैंट्री स्कूल में इन्स्ट्रक्टर भी रहे।