Saturday, October 18

105 करोड़ की हेरोइन बरामद

dri_action.jpg2_1542219335_618x347डीआरआई ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक बड़ी कार्रवाई की है इस करवाई के दौरान बड़ी मात्रा में हथियार, गोला बारूद और हेरोइन बरामद की गई है.हेरोइन को जिन पैकेट में पैक किया था, उन पर पाकिस्तान के लाहौर का पता लिखा हुआ है हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 105 करोड़ रुपये बताई गयी हैं डीआरआई के डायरेक्टर डीपी दास का कहना है कि उनकी टीम लगातार बार्डर पर नजर रखती है ताक‍ि इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके. उऩका कहना है इस ज्वाइंट ऑपेरशन में बड़े पैमाने पर गोला बारूद और हथियार बरामद हुए. इनमें एक AK-56 राइफल, 15 हेंड ग्रेनेड, 5 पिस्टल, 12 डेटोनेटर्स और 294 कारतूस बरामद किए.