दिल्ली के
बसंत कुंज में फैशन डिज़ाइनर माला लखानी और उनके नौकर बहादुर की लाश आज सुबह बरामद हुयी शुरूआती जांच में पता चला की उन दोनों की हत्या की गयी हैं पुलिस ने महिला के बुटिक में दर्जी का काम करने बाले राहुल अनवर को गिरफ्तार किया हैं और आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया हैं आरोपी ने बताया की उसकी मालकीन उसे पैसे नहीं दे रही थी तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी , जब बह उसकी हत्या कर रहा था तो महिला की चीख सुनकर उसका नौकर आगया तो उसने नौकर की भी हत्या कर दी |