इंटरनेशनल डेस्क। किसी इंसान को खाना बहुत ही घृणित अपराधों में से एक है। एक वक्त था जब ऐसे मामले टीवी, सिनेमा और किताबों में ही देखनु-सुनने को मिलते थे। या फिर वेस्टइंडीज और माओरी के आदिवासी इलाकों में इस तरह की घटनाएं सामने आती थी, लेकिन अब आज की आधुनिक जिंदगी में ऐसे मामले बहुत आम होते जा रहे हैं। किसी की हत्या कर उसके शरीर को खा जाने या उसके मांस को पकाकर परोसने के पहले से काफी ज्यादा मामले सामने आने लगे हैं।
खाने के लिए क्रब से निकाल लीं 100 लाशें
पाकिस्तान में इसी साल अप्रैल में दो भाईयों को गिरफ्तार किया गया था और उनके घर से एक बच्चे का सिर बरामद किया गया था। दोनों भाई मोहम्मद आरिफ अली और मोहम्मद फरमान अली पर पहले से नरभक्षी होने का आरोप था। इन्हें पिछले ही साल जेल से छोड़ गया था। पुलिस ने पड़ोसियों से बदबू आने की शिकायत मिलने के बाद इनके घर पर कार्रवाई की थी। पुलिस का दावा है कि दोनों भाई 100 से ज्यादा लाशें कब्र से निकालकर खा चुके हैं।
पत्नी के शव को रेस्टोरेंट में पकाया
कैलिफोर्निया के रहने वाले डेविड वेन्स की पत्नी डॉन वेन्स 2009 में एक हादसे का शिकार हुईं और चोट से उनकी मौत हो गई, लेकिन डॉन की लाश कभी नहीं मिली। बाद में पेशे से शेफ उनके पति डेविड ने गिरफ्तारी के बाद खुलासा किया कि उसने डॉन के शव को चार दिन पकाया। इसके अलावा बाकी बचे हिस्से का उसने कूड़ेदान में डाल दिया।
पहले दिया इश्तिहार, फिर बनाया शिकार
आर्मिन मेव्यूस को 2001 में उस वक्त भारी बदमानी का सामना करना पड़ा, जब उस पर इंसान की हत्या कर उसका शरीर खाने का आरोप लगा। दरअसल आर्मिन ने एक ऐसे इंसान के लिए इश्तिहार दिया था जिसकी हत्या कर उसे खाया जा सके। इसके बाद इस ऑनलाइन इश्तिहार का जवाब देने वाले ब्रेंड को उसने अपना शिकार बना लिया। पहले आर्मिन ने उसके प्राइवेट पाट्र्स पकाए, फिर उसके पूरे शरीर को काट डाला। आर्मिन ने इस पूरे वाकए की रिकॉर्डिंग भी की। पूरे दस महीने में उसने ब्रेंड के शरीर के धीरे-धीरे कर खाया। इस वक्त आर्मिन जर्मनी की जेल में बंध है।