Tuesday, October 21

दक्षिण अफ्रीका की इस खिलाड़ी ने कर दिया कमाल 4 ओवर में 20 गेंदें डॉट फेंकीं, 3 विकेट लिए

Shabnim Ismailjpgसेंट लूसिया. आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के मैच में दक्षिण अफ्रीका ने शबनम इस्माल की शानदार गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया। शबनम ने चार ओवर में 20 गेंदें डॉट फेंकीं। उन्होंने 10 रन देकर तीन विकेट भी हासिल किए। इसमें से छह रन वाइड के भी शामिल हैं  शबनम इस्माल को  मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।