Tuesday, September 23

अस्पताल में बढऩे लगी मरीजों की भींड़

गंजबासौदा। गर्मी का मौसम बढऩे के कारण शासकीय राजीव गांधी जनचिकित्साल्य में मरीजों की भीड़ उपचार के लिए पहुंच रही है। लेकिन जनचिकित्साल्य में पर्याप्त चिकित्सक मौजूद नहीं होने के कारण बीमारी की अवस्था में मरीजों की घंटों तक लाइन में लगकर परामर्श का इंतजार करना पड़ता है। चिकित्सक के परामर्श के बाद उपचार शुरू हो पाता है। सबसे अधिक परेशानी बुजुर्ग व बच्चों को उठाना पड़ती है। भीड़ के चलते गंभीर रूप से बीमार लोगों को भी परामर्श के लिए इंतजार करना पड़ता है। अस्पताल में 600 से 800 तक मरीज प्रतिदिन उपचार कराने के लिए पहुंच रहे हैं। नागरिक जनचिकित्साल्य को स्वीकृत विस्तारों की संख्या बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। जिससे पर्याप्त चिकित्सक व स्टाफ मिलने से मरीजों को सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। वहीं इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रदीव जैन का कहना है कि ओपीडी की संख्या के साथ प्रतिदिन वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा गया है। वहीं से विस्तरों की संख्या बढ़ेगी।