दंतेवाडा में सीआईएसएफ के वाहन पर नक्सलियों ने धमाका कर दिया जिसमे कुल 7 लोगो के मारे जाने की खबर है इस हमले मैं 4 जवान शहीद हो गए हैं और 3 ग्रामीण भी मारे गए हैं घटना उस वक्त हुई जब CISF की एक टीम मिनी बस में सवार होकर आकाश नगर की ओर रवाना हुई थी. बताया जा रहा हैं की आकाश नगर के मोड़ नंबर 6 पर जैसे ही मिनी बस पहुंची, नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर दिया. इससे यह मिनी बस लगभग 8 फीट ऊपर उछल गई. बस के जमीन पर गिरते ही नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग भी की. बताया जा रहा हैं नक्सलियों ने सुरक्षा बलों और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.