Sunday, October 19

क्या भारत को मिलेगी छूट? ट्रंप करेंगे ऐलान

downloadअमेरिकी प्रतिबंध पर डोनाल्ड ट्रंप आज कई मुल्कों को रियायत देने का ऐलान करेंगे. माना जा रहा कि ट्रंप प्रशासन दुनिया के आठ देशों को प्रतिबंध से राहत देगा, जिसमें भारत भी शामिल है.अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने कहा है कि ट्रंप प्रशासन आठ देशों को छह महीने की छूट प्रदान करेगा पॉम्पियो ने कहा कि इन देशों ने पहले ही ईरानी तेल आयात को ‘शून्य’ तक लाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं वहीं विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका भले ही ईरान पर दोबारा प्रतिबंध लगाकर अपने लक्ष्य को हासिल करना चाह रहा हो, लेकिन उसकी संभावना के विपरीत इससे तेहरान की अर्थव्यवस्था पर सीमित प्रभाव पड़ेगा.प्रिंसटन विश्वविद्यालय के मध्यपूर्व नीति विशेषज्ञ व पूर्व ईरानी परमाणु वार्ताकार सैयद हुसैन मुस्सावैन ने कहा कि ईरान पर 40 वर्षों से ज्यादा समय से प्रतिबंध लगे हुए हैं. इसमें कुछ नया नहीं है.