देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा का बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनावरण किया। इस प्रतिमा के अनावरण के साथ यहां 250 एकड़ में फैली फ्लॉवर वैली भी चर्चा में है। इसे एकता नर्सरी नाम दिया गया है। इस नर्सरी में कई ऐसे दुर्लभ पौधे भी हैं, जिनकी काफी कम प्रजातियां अब देश में हैं। फ्लॉवर ऑफ वैली से जुड़ी खास बातें…
गुजरात सरकार ने एकता वैली के लिए 12 करोड़ रुपए का बजट मंजूर किया है। इस प्रोजेक्ट को मंजूरी 2003 में मिली थी जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे।
प्रोजेक्ट के तहत फ्लॉवर वैली को 250 से बढ़ाकर 300 एकड़ तक विस्तार करने की योजना है। नर्सरी में चम्पो, गर्मलो, बाॅगनवेल, प्लूमोरिया, केशियावाव, फ्लोरा, इफोसिया, बारमासी, मधुमति, पत्थरचटाई समेत 1 लाख से अधिक दुर्लभ फूलों की प्रजातियां हैं।
रंग-बिरंगे फूलों के बीच पर्यटकों के लिए सेल्फी पॉइंट भी बनाए गए हैं। जहां फूलों के साथ लौह पुरुष की प्रतिमा की खूबसूरती भी कैप्चर की जा सकती है।
वैली में एडवेंचर पार्क और ग्रीन एनर्जी पार्क भी बनाया गया है। इसके अलावा लोगों को जागरूक करने के लिए प्रदूषण से बचने और रेशमकीट पालन को बोर्ड और होर्डिंग भी लगाए गए हैं।