Tuesday, September 23

गंगा साबरमती जानिए आखिर क्यों है मोदी का इस प्रोजेक्ट पर नजर

 

5261_1

अहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी गुजरात के वडोदरा के अलावा यूपी के वाराणसी से भी चुनावी मैदान में हैं। मोदी ने गत 24 अप्रैल को वाराण

लिखा, जिसमें उन्होंने गंगा नदी को सफाई की सौगंध उठाई। मोदी ने ब्लॉग में लिखा कि गुजरात की साबरमती नदी की तरह ही गंगा नदी का भी कायाकल्प किया जाएगा। इसके बाद ही वाराणसी में गंगा और साबरमती नदी चुनावी मुद्दा बन चुकी हैं। हाल ही में आप नेता संजय सिंह ने कहा कि साबरमती नदी की स्वच्छता का मोदी का दावा झूठा है और साबरमती नदी गंगा की तुलना में कहीं ज्यादा प्रदूषित है। इसके अलावा सोशल नेटवकिंग साइट पर साबरमती और गंगा नदी को लेकर जंग छिड़ी हुई है। इसी क्रम में पेश है गुजरात की जीवनधारा साबरमती नदी के विश्व विख्यात साबरमती रिवरफ्रंट प्रोजेक्ट पर फोटो फीचर। इसी प्रोजेक्ट के दम पर मोदी ने वाराणसी में गंगा नदी की साफ-सफाई को अपना चुनावी मुद्दा बनाया है। सी से नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने एक ब्लॉग

क्या है साबरमती रिवरफ्रंट
नदी के दोनों तरफ कंक्रीट का किनारा बनाकर सुंंदर बगीचे बनाए गए हैं। इसके अलावा यहां रेस्टोरेंट एम्फिबियन बस, छोटे कू्रज शिप, तैरते होटल, वाटर स्पोर्ट आदि का प्रावधान भी है। भारत का यह अपनी तरह का पहला और अनूठा प्रोजेक्ट है, जिसका अभी पहला चरण ही पूरा हुआ है। 11 किमी के क्षेत्र में बने इस वाक-वे का लोकार्पण मोदी ने गत वर्ष 15 अगस्त को किया था। इस रिवफ्रंट के बनने से पहले तक नदी के किनारे का हाल बेहाल था। जहां-तहां गंदगी का अंबार लगा रहता था। नदी के दोनों तरफ झुग्गी-झोपडिय़ां थीं और सारा कचरा यहीं फेंका जाता था। इतना ही नहीं, यह क्षेत्र कई तरह की गैरकानूनी गतिविधियों जैसे अवैध शराब बनान, देह व्यापार, चोरी के सामान का विक्रय केंद्र बन चुका था। यह प्रोजेक्ट अब तक देश-विदेश के लगभग 20 पुरस्कार प्राप्त कर चुका है। जिनमें बेस्ट इनोवेटिव प्रोजेक्ट ऑफ द ईयर प्रधानमंत्री का बेस्ट पुरस्कार बेस्ट आर्कीटेक्ट ऑफ द ईयर बेस्ट सिविल प्रोजेक्ट ऑफ द ईयर आदि हैं। विश्व की उच्च सलाहकार कंपनी केपीएमजी ने शहरी नवीनीकरण के क्षेत्र में अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट डेवलमेंट प्रोजेक्ट का विश्व के सौ सबसे नवीनतम प्रोजेक्ट समकी सूची में समावेश किया है।