अमरोहा.पत्नी की ओर से लगाए गए अवैध संबंधों के आरोपों के बाद क्रिकेटर मोहम्मद शमी पहली बार मीडिया के सामने आए। गुरुवार को अपने गांव पहुंचे शमी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि ये उनके खिलाफ एक सोची समझी साजिश है। जिस मोबाइल नंबर का जिक्र किया गया है, वो मेरा नहीं है। कुछ लोग दूसरों की कामयाबी से जलते हैं, इसीलिए कोई बाहरी शख्स इस चाल में शामिल है। मामला सुलझाने के लिए पत्नी और बेटी से बात करूंगा। उन्हें सॉरी कहने में भी कोई एतराज नहीं है। पत्नी के साथ ही रहना चाहता हूं
– टीम इंडिया के बॉलर शमी ने पत्नी के आरोपों पर कहा, “मेरी शादी को 4 साल हो गए। इस बीच क्यों याद नहीं आया? यह एक साजिश है। मैं अपने परिवार और पत्नी के साथ ही रहना चाहता हूं। पता नहीं उन्होंने ऐसा क्यों किया?”
– ”हमने साथ में होली मनाई थी। कुछ दिन पहले साउथ अफ्रीका टूर पर शॉपिंग के लिए गए थे और ज्वेलरी खरीदी थी। मामले में जिस नंबर का जिक्र हो रहा है, वो मेरा नहीं है। ना फोन मेरा है और ना ही मैंने किसी से बात की।”
– शमी ने आगे कहा, “कुछ लोग दूसरों की कामयाबी से जलते हैं। शायद इसमें किसी बाहरी शख्स की चाल हो। यह एक मुश्किल दौर है, जिसमें मैं फैमली के साथ ही रहना चाहता हूं। मैं पत्नी के साथ बैठकर इस प्रॉब्लम को खत्म करने के लिए बात करूंगा। अगर मुझे पत्नी और बेटी को सॉरी भी बोलना पड़े, तो इसमें कोई गुरेज नहीं।”
– ”बीसीसीआई की ग्रेड में हुए नुकसान पर शमी ने कहा, “इस बारे में मुझे फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। इस वक्त सिर्फ अपनी फैमली की फिक्र है।”