Wednesday, September 24

वाराणसी बना लोकसभा चुनाव का कुरूक्षेत्र

9667_bjp-top-leaders1

नईदिल्ली। आम चुनाव में देश की ज्यादातर सीटों पर चुनाव होने के बाद बीजेपी ने अब अपनी सारी ताकत वाराणसी में झोंकने का फैसला किया है। पार्टी ने इसके लिए 51 हजार कार्यकर्ताओं के साथ तमाम बड़े नेताओं को भी वाराणसी में सक्रिय करने की राणनीति बनाई है। उधर, कांग्रेस युवा मुस्लिम नेताओं को प्रचार मैदान में उतारने की योजना बना रही है। उमर अब्दुल्ला, हरून यूसुफ जैसे नेताओं को बनारस में कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय के पक्ष में माहौल बनाने के लिए भेजा जाने वाला है।
इस हाई प्रोफाइल सीट पर भाजपा के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ रहे हैं। पार्टी के सबसे बड़े नेताओं में शुमार राजनाथ सिंह, मुरली मनोहर जोशी, सुषमा स्वराज, अरूण जेटली बीजेपी प्रत्याशी मोदी की विशाल अंतर से जीत सुनिश्चित करने के लिए वाराणसी में जल्द ही अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरू करेंगे। नरेंद्र मोदी की सुषमा स्वराज, शिवराज सिंह चौहान, मुरली मनोहर जोशी जैसे नेताओं से मतदेभ होने की खबरें अक्सर मीडिया में आती रही हैं, लेकिन वाराणसी की वजह से अब सारे नेता एक हो गए हैं। सभी नेता मिलकर अब नरेंद्र मोदी को जितवाने की कोशिश करेंगे।
पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्र बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता कहा कहना है कि पार्टी के लिए यह प्रतिष्ठा का प्रश्र है। पार्टी चाहती है कि मोदी वाराणसी से महज जीते ही नहीं, बल्कि बड़ी जीत भी दर्ज करें। आम जनता के बीच बेहतर मैसेज देने के मकसद से अब बीजेपी के सभी बड़े नेता वाराणसी में नरेंद्र मोदी का प्रचार करेंगे। जेटली ने तो वाराणसी में चुनाव प्रचार करने की पुष्टि भी कर दी है। जेटली वाराणसी के अलावा यूपी की दूसरी सीटों और बिहार में भी प्रचार करेंगे। वहीं, यूपी बीजेपी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि सुषमा स्वराज और शिवराज सिंह चौहान भी वाराणसी में कैंपेन करेंगे। वहीं, यूपी बीजेपी प्रवक्ता निर्मला सीतारमण और रविशंकर प्रसाद ने भी इस बात की पुष्टि की कि बीजेपी के सभी दिग्गज प्रचार के
वाराणसी में 51000 कार्यकर्ताओं की फौज उतारेंगे अमित शाह
यूपी में बीजेपी की चुनावी कमान संभाल रहे अमित शाह ने वाराणसी में आखिर दौर के चुनाव प्रचार के लिए कमर कस ली है। शाह की योजना है कि शहर के कुल 2553 पोलिंग स्टेशनों में से प्रत्येक एक पर 20 बीजेपी कार्यकर्ता तैनात किए जाएं। इसके लिए वह 51000 कार्यकर्ताओं की फौज मैदान में उतार रहे हैं। इस सीट पर 12 मई को चुनाव होने हैं। बीजेपी की इस कवायद का मकसद यह है कि शहर के हर वोटर को बीजेपी के रडार पर लाया जाए। शाह चुनाव वाले दिन मोदी के सबसे भरोसेमंद 1200 लोगों को भी शहर में बुलाएंगे।