स्थानीय राजनीति- खबर विधायक ने दी, मंडी अध्यक्ष ने क्यों नहीं
विकास का श्रेय मिले या न मिले, दूसरा लाभ न ले जाए यह है भाजपा
विदिशा। गंजबासौदा के विधायक कांग्रेस से निशंक जैन द्वारा जारी विज्ञप्ति से ज्ञात हुआ कि मंडी निधि से विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का निर्माण किया जाएगा। यह खबर शायद मंडी अध्यक्ष के द्वारा जारी की जानी थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। खबर प्रकाश में आने से पहले ही विधायक श्री जैन ने प्रदेश सरकार के हवाले से प्राप्त कर अपने नाम के प्रयासों पर मुहर लगवा ली। शायद मंडी प्रबंधन को इसकी जानकारी भी नहीं लगी होगी। तभी तो खबर चुराने की होड़ाहोड़ी नहीं मची। यहां उल्लेखनीय है कि इस बार आगामी विधानसभा चुनावों के लिहाज से विधायक निशंक जैन को कांग्रेस की ओर से दमदार प्रत्याशी मानकर कांग्रेस में ज्यादा नाम नहीं उछल रहे है। वहीं भाजपा की ओर से टिकिट दावेदारों की लंबी फेहरिस्त दिखाई दे रही है। इसमें से किसका सितारा पहले टिकिट पाने तक और बाद में विधायक निशंक जैन को टक्क र देतेे हुए विधानसभा की दहलीज को चरण स्पर्श करने का चमकता है। यह कहना मुश्किल है। यदि सूत्रों की माने तो करीब डेढ़ दर्जन उम्मीदवार टिकिट को अपना मानकर बिना पैसा खर्च किए अपना नाम चलवा रहे है। जिसमें धनाढय़ नव धनाढय से लेकर, पार्टी के कार्यकर्ता, वर्तमान, पूर्व सहित अन्य अनुसांज्ञिक संगठनों के पदाधिकारी भी शामिल है। आप सोच रहे होंगे कि आखिर इससे मंडी निधि की सड़कों से होने वाले विकास का क्या लेना देना है। हम भी भैया दूर की कोड़ी खोजकर लाए है। भाजपा में हर दावेदार की कोशिश है कि दूसरा उम्मीदवार को बढ़त न मिल पाए यहीं कारण है कि पिछले एक साल से भाजपा नेताओं न ेविकास न होने देने में ही पूरी शक्ति लगा रखी है। यदि पार्टी के कार्यक्रमों और कुछ बैठकों का जिक्र न किया जाए तो सभी उम्मीदवारों के पास जनता के पास जाने के लिए विकास का कोई नारा नही है। अलबत्ता जातियों का गणित इनके दिमाग में खूब चल रहा है। फिर विधायक निशंक जैन सतत सम्पर्क के कारण कांग्रेस से निर्विवाद दावेदार है, फिर आगामी समय में राजनीति किस करवट बैठती है, कांग्रेस और भाजपा दोनेां में तो यह तो समय ही बताएंगा। हम भी बताने को रहेंगे7 आप भी चर्चा में शामिल होने के लिए।