Wednesday, September 24

मोदी सरकार के दो साल पे सोनिया गांधी न निशना साधा

sonia_1464677965रायबरेली | सोनिया गांधी ने सरकार के दो साल के जश्न पर पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि- ‘मोदी पीएम हैं शहंशाह नहीं।’ वहीं, रॉबर्ट वाड्रा का बचाव करती भी दिखीं। उन्होंने कहा- “यह एक साजिश है। कांग्रेस मुक्त भारत बनाने के लिए ये लोग रोज-रोज षडयंत्र कर रहे हैं।” बता दें कि हाल में एक रिपोर्ट में कहा गया था कि 2009 में हथियारों के एक विवादित सौदेबाज ने लंदन में रॉबर्ट वाड्रा को बेनामी घर खरीद कर दिया, जिसकी सरकार ने जांच शुरू कर दी है

वाड्रा पर क्या हैं आरोप?
– इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के मुताबिक, 2009 में लंदन में घर खरीदने को लेकर आर्म्स डीलर संजय भंडारी और रॉबर्ड वाड्रा के बीच लेन-देन की बात सामने आई है।
– जांच के मुताबिक, वाड्रा और उनके एक असिस्टेंट की डीलर के सहयोगी सुमित चड्ढा से मेल पर बातचीत हुई।
– रिपोर्ट में कहा गया है कि वाड्रा ने लंदन में 19 करोड़ का घर खरीदा था।