Wednesday, September 24

गूगल और फेसबुक पर अब लगने ज रह्या है टैक्स और साथ में इंटरनेशनल टैक्स भी लगाया जयेगा

नई दिल्ली. एक जून से गूगल और फेसबुक जैसी कंपनियों पर टैक्स लगने जा रहा है। इसे ‘गूगल टैक्स’ भी कहा जा रहा है, जो सभी इंटरनेशनल डिजिटल सर्विसेज परलगाया जाएगा। सरकार ने सोमवार को ही इससे जुड़े इक्वलाइजेशन रूल्स का एलान किया। इस टैक्स का एलान बजट में किया गया था|

सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस लेवी के दायरे में ऑनलाइन एडवर्टाइजिंग, डिजिटल एडवर्टाइजिंग स्पेस से जुड़े प्रॉविजन शामिल हैं। ये नियम 1 जून से लागू हो जाएंगे।