Wednesday, September 24

व्यापमं में एक बाद एक गड़बडियां निकल रही हैं

Vyapum.1

भोपाल। एक के बाद एक घोटाले उजागर होने के बाद सुर्खियों में आए व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की ऑडिट रिपोर्ट और चौंकाने वाली है। मंडल अपने सीने में एक हजार से अधिक गड़बडियां छिपाएं हैं। राज्य सरकार के स्थानीय निधि संपरीक्षा ने मंडल के स्थापना वर्ष 1970 से 2008 और फिर 2011 तक का ऑडिट किया। ऑडिट रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। 1970 से 2008 तक ऑडिट में एक हजार और इसके बाद ऑडिट में 50 आपत्तियां सामने आई हैं। रिपोर्ट में ज्यादातर आर्थिंक अनियमितताओं को ऊजागर किया गया है। मंडल के आय का मुख्य स्त्रोत विभिन्न परीक्षाओं के आवेदन फार्म की बिक्री और प्राप्त राशि है। ऑडिट में इसका बड़ा घोटाला ऊजागर किया गया है।
स्टोर का रिकॉर्ड भी विधिवत नहीं है, बैंक समाधान विवराण पत्रक, वास्तविक आय-व्यय की पंजी, अवशेष अग्रिमों का विधिवत लेखा संधारण विधिवत रूप से नहीं किया गया है।
भौतिक सत्यापन नहीं
रिकॉर्ड का भौतिक सत्यापन नहीं कराता गया, जबकि नियमानुसार वर्ष में एक बार सक्षम अधिकारी से रिकॉर्ड का भौतिक सत्यापन किया जाना जरूरी है। इसके अलावा नकद लेन-देन करने वाले कर्मचारी एवं भंडार का काम करने वाले कर्मचारियों से प्रतिभूति की राशि जमा नहीं कराई जाने के प्रमाण नहीं।
बीमारी का खेल
गंभीर बीमारी से पीडि़त लोग भी लम्बे समय से काम करते रहे। रिपोर्ट में सवाल उठाए गए हैं कि जिन अधिकारियों कर्मचारियों का लंबे समय तक उपचार करना है उनका सीएमएचओ से अभिमत क्यों नहीं लिया गया। इतने गंभीर रोग से पीडि़त व्यक्ति अपने दायित्वों का निर्वहन सुचारू रूप से करने में क्या समक्ष है? ऐसा प्रतीत होता है कि चिकित्सा देयकों का भुगतान प्राप्त करना वित्तीय अनियमितताओं का स्त्रोत है।
व्यापमं में एक के बाद एक घोटाले सामने आने के बाद अब यहां आर्थिक गड़बडिय़ां भी सामने आई हैं। आपत्तियों का निराकरण भी नहीं किया। यहां गड़बडियां और घोटालों के लिए यहां के पूर्व अध्यक्ष जिम्मेदार रहे हैं। हम शीघ्र ही हाईकोर्ट जाएंगे। अजय दुबे, आरटीआई कार्यकर्ता
शिवहरे को फिर रिमांड पर लेने की अर्जी
सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा घोटाले मके मामले में जेल में बंद डीआईजी आरके शिवहरे को एसटीएफ फिर से रिमांड पर लेगी। जिला अदालत में सोमवार को एसटीएफ ने शिवहरे को फिर से रिमांड पर सौंपने की मांग को लेकर अर्जी लगाई है। अदालत ने मंगलवार को तारीख तय की है। वहीं वनरक्षक परीक्षा घोटाले के मामले में पैसे देकर चयनित हुए दिलीप टैगोर को अदालत ने 3 मई तक पुलिस रिमांड पर एसटीएफ को सौंपा है।
सुधीर शर्मा नहीं पहुंचा खनन करोबारी सुधीर शर्मा सोमवार को भी एसटीएफ मुख्यालय नहीं पहुंचा। उसे एसटीएफ ने नोटिस भेज कर दूसरा मौका दिया था। मेडिकल कॉलेज निरस्त करेंगे फर्जी छात्रों का दाखिली पीएमटी 2012 के जिन फर्जी अभ्यर्थियों को मेडिकल कॉलेजों में दाखिला मिला वह निरस्त होगा। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने व्यावसायिक परीक्षा मंडल से मिली सूची सभी कॉलेजों को भेज दी है। व्यापमं ने परीक्षा निरस्त करने के बाद सूची चिकित्सा शिक्षा विभाग को सौंप दी है।
छात्रों ने दी सफाई
दाखिले के लिए जो दस्तावेज जमा किए, वे सही हैं। हमने कोई फर्जीवाड़ा नहीं किया। ये तर्क अनुशासन समिति के सामने फर्जीवाड़े के आरोपी मेडिकल छात्रों ने रखे। गांधी मेडिकल कॉलेज में ये पेशी पर पहुंचे थे। समिति ने 7 छात्रों को बुलाया था। इनमें से 4 हाजिर हुए। बांकी तीन परीक्षा देने पहुंचे थे। ये अगली पेशी में जवाब रखेंगे। व्यापमं ने 286 अभ्यर्थियों की परीक्षा निरस्त की है।