Wednesday, September 24

व्यापमं नहीं इस बार संविदा शाला शिक्षकों की परीक्षा लोक शिक्षण विभाग लेगा

Vyapum

भोपाल। व्यावसायिक परीक्षा मंडल में संविदा भर्ती परीक्षा में जो फर्जीवाड़ा हुआ उसका खामियाजा पांच लाख अभ्यार्थी भुगतेंगे। ये वे अभ्यर्थी हैं जो परीक्षा में पास हुए थे मगर भर्ती के लिए इन्हें दोबारा परीक्षा देनी होगी। करीब 20 हजार शिक्षकों की लोक शिक्षण संचालनायल नए सिरे से भर्ती करेगा।
व्यापमं फर्जीवाड़ा
स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए व्यापमं से पात्रता परीक्षा हुई थी। करीब 60 हजार शिक्षकों के पदों के लिए 17 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें साढ़े पांच लाख अभ्यार्थी पास हुए थे। स्कूल शिक्षा विभाग ने इनमें से 42 हजार शिक्षकों को भर्ती कर लिया है। मगर इसके बाद जो पद खाली बचे हैं उन पर नए सिरे से भर्ती होगी। अधिकारियों के मुताबिक पात्रता परीक्षा में सामने आ रही गड़बडियों को देखते हुए इस पर आगे भर्ती में विवाद उठ सकता है। ऐसे में अब आगे जो भी भर्ती होगी उसके लिए नई पात्रता परीक्षा कराई जाएगी। इसे लेकर विभागीय मंजूरी हो चुकी है। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के लोक शिक्षण के अधिकारियों इस मामले में नाम देने से बच रहे हैं। इन्होंने बताया कि 17 मई के बाद जारी किए जा सकते हैं।
नौकरी के इंतजार में थे
नई पात्रता परीक्षा के प्रस्ताव के बाद करीब पांच लाख अभ्यार्थियों को झटका लगा है। ये अभ्यार्थी हैं जिन्होंने व्यापमं की पात्रता परीक्षा पास की है और नौकरी के इंजतार में हैं। संविदा भर्ती के लिए व्यापमं ने जो परीक्षा कराई उसमें 17 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें से साढ़े पांच लाख पास हुए थे। करीब 42 हजार अभ्यर्थियों को विभाग नौकरी दे चुका है। जबकि पांच लाख दस हजार अभ्यर्थी अभी बांकी हैं।
3300 नए शिक्षकों की भर्ती होगी
स्कूल शिक्षा विभाग करीब 3300 हाई और हायर सेकंडरी के शिक्षकों की भती्र करेगा। संविदा शिक्षक वर्ग एक के तहत ये भर्ती होगी। इससे पहले संविदा शिक्षक भर्ती के पहले और दूसरे चरण में 42 हजार शिक्षकों की भर्ती हुई और 26 हजार अभी खाली बचे हैं। तीन हजार नए पदों को मिलाकर 29 हजार के लिए पात्रता परीक्षा होगी।