Saturday, October 25

डीसा में रहने वाली एक 12 वर्षीय इन दिनों चर्चा का केंद्र बनी हुई है।

Betwaanchal news
Betwaanchal news

डीसा (गुजरात)। डीसा में रहने वाली एक 12 वर्षीय इन दिनों चर्चा का केंद्र बनी हुई है। कारण, उसके कान से कीड़े-मकोड़ों का निकलना है। वह इस परेशानी से पिछले 6 महीने से ग्रस्त है। डॉक्टर्स भी इस गुत्थी को सुलझा नहीं पा रहे हैं, क्योंकि सारी रिपोर्ट्स नॉर्मल हैं। कान की कई बार सफाई भी की जा चुकी है।

– डीसा शहर के गायत्री नगर में रहने और पेशे से टेलर संजयभाई की बेटी श्रेया 6वीं क्लास की छात्रा है।
– लगभग 5-6 महीने पहले श्रेया के कान में तेज दर्द हुआ। डीसा के डॉक्टर्स ने प्राथमिक उपचार कर दवा दे दी।
– कान का दर्द दूसरे दिन भी खत्म नहीं हुआ, तो डॉक्टर्स ने कान की सफाई की।
– कान की सफाई में जिंदा छोटे-छोटे कीड़े-मकोड़े निकले।
– सफाई के बाद श्रेया का दर्द खत्म हो गया, लेकिन चार-पांच दिनों बाद फिर दर्द होने लगा।
– डॉक्टर्स ने फिर कान की सफाई की तो इस बार भी कान से जिंदा कीड़े-मकोड़े निकले।
इलाज के लिए अहमदाबाद लाया गया:
– डीसा के डॉक्टर्स की लाख कोशिशों के बाद भी समस्या का हल नहीं निकला।
– इसके बाद कान की जांच पाटण शहर के स्पेशलिस्ट से करवाई गई। यहां भी एक महीने तक इलाज चला, लेकिन नतीजा बेअसर।
– इसके बाद श्रेया को अहमदाबाद लाया गया, जहां कान का एक्स-रे, सिटी स्केन, एमआरआई की गई।
– अब भी श्रेया की सारी रिपोर्ट्स नॉर्मल आईं। एक महीने तक इलाज चला, लेकिन समस्या जस की तस बनी रही।
– पिछले छह महीनों से श्रेया का इलाज करवा-करवाकर परिवार भी परेशान हो गया है, लेकिन समस्या का सही कारण पता नहीं चल सका है