धागा व्यापारी के घर में घुसे बदमाश, पतंग लेने के बहाने ले गए15 लाख व जेवर
जयपुर. आदर्श नगर में बाघसिंह का चौराहा के पास शुक्रवार दोपहर धागा व्यापारी के घर में पतंग लेने के बहाने घुसे दो बदमाश 15 लाख रुपए नकद और 5 लाख रुपए के जेवर ले गए। पड़ोस में रहने वाले व्यापारी के भाई के परिवार ने उनके घर की बाउंड्रीवाल के गेट पर ताला लगा हुआ और मेनगेट खुला देखकर पुलिस को सूचना दी।
Betwaanchal news
मकान में घुसने के लिए पतंग फेंकी, लेने अंदर कूद गए
फुटेज के अनुसार बदमाश घर में घुसने से 20 मिनिट तक आसपास चक्कर लगाकर रैकी करते रहे। एक बदमाश ने घर में पतंग फेंकी, फिर बाउंड्रीवाल फांद कर घर में घुसा। इसके बाद दूसरा साथी भी अंदर चला गया। वापस निकलते समय भी बदमाशों ने पहले पतंगें फेंकी इसके बाद खुद कूद कर आराम से चले गए।
चांदी के जेवरों को हाथ नहीं लगाया
भूटानी की पत्नी बैंगलुरू गई हुई थी। घर पर वे अकेले थे। शुक्रवार दोपहर वे घर पर ताला लगाकर दुकान पर गए थे। दोपहर 3:11 बजे बदमाश घर में घुसे और 3:31 बजे चोरी कर निकल गए। बदमाश एक थैले में औजार छिपाकर लाए थे। इसके जरिये उन्होंने ताले तोड़े। चांदी के जेवरों को हाथ भी नहीं लगाया।