भोपाल। अयोध्या नगर इलाके में मॉर्निंग वॉक पर निकले एक रिटायर्ड ASP ने सोमवार सुबह रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। वे नींद न आने की बीमारी से परेशान थे।शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि शालिगराम बीमारियों से परेशान चल रहे थे। संभवत: इसी वजह से उन्होंने सुसाइड किया है। उनकी बायपास सर्जरी भी हो चुकी थी
अयोध्या नगर के 52 अमृत एन्क्लेव में रहने वाले 65 साल के शालिगराम युवने रीवा जिले से ASP के पद से चार साल पहले रिटायर हुए थे। वे नींद न आने के अलावा अन्य बीमारियों से परेशान थे। रोज की तरह वो सोमवार सुबह टहलने निकले थे। वे अपने साथ अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर भी जेब में रखकर ले गए थे।
दशहरा मैदान पहुंचकर उन्होंने जेब से रिवॉल्वर निकालकर पहले अपने पेट, फिर कनपटी पर गोली मार ली। धमाके की आवाज सुनकर वहां टहल रहे अन्य लोग युवने के पास पहुंचे, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।