
6 दिन में डाटा क्यों नहीं जुटाया…
– हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा कि ऑड-ईवन फार्मूले को हुए 6 दिन हो गए लेकिन अभी तक डाटा क्यों नहीं इकट्ठा किया गया।
– हाईकोर्ट ने पॉल्यूशन 8 जनवरी तक डाटा मांगा है। इसका मकसद यह पता लगाना है कि ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू होने के बाद पॉल्यूशन लेवल में कितना बदलाव हुआ है?
– हाईकोर्ट ने सरकार से कहा, ‘आपने यह प्रोजेक्ट पायलेट के तौर पर लिया है। दो दिन और देख सकते हैं।
– कोर्ट ने कहा है कि सरकार इस स्कीम को ज्यादा चलाएंगी तो लोगों को और भी दिक्कत होगी।
– 6 दिन का समय यह पता लगाने के लिए काफी है कि इस योजना से पॉल्यूशन कम हुआ या नहीं।
क्या है अॉड-ईवन फर्मूला?
– एक जनवरी से 15 जनवरी तक ऑड नंबर की कारें ऑड तारीख पर और ईवन नंबर की कारें ईवन तारीख पर चलाई जा सकेंगी।
– ऑड-ईवन प्लान दिल्ली के बाहर से आने वाली गाड़ियों पर भी लागू होगा।
– दिल्ली सरकार ने पॉल्यूशन कम करने के लिए इस प्लान को ट्रायल के तौर पर शुरू किया है।
– ऑड-ईवन नियम को तोड़ने पर दो हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाता है।