Thursday, September 25

मसूद के बाद लगी विवादित बयानों की झड़ी

8316_nahid

नईदिल्ली। चुनावी सरगर्मी तेज होने के साथ नेताओं द्वारा एक दूसरे के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के वाकये बढ़ते जा रहे हैं। मोदी के खिलाफ इमरान मसूद के बयान का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा कि शनिवार को यूपी के ही एक और नेता ने बीएसपी प्रमुख मायावती और मोदी के खिलाफ विवादित बयान दे डाला। उधर, योगगुरू रामदेव ने भी सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए उनकी तुलना रामायण की ताड़का से कर दी है।
नाहिद का माया, मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान यूपी के कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नाहिद हसन ने एक सभा में मोदी और मायावती के कुंवारेपन पर सवाल खड़े किए और कहा कि दोनों का रिश्ता काफी पुराना है। एसपी नेता ने कहा, माया भी कुंवारी हैं और मोदी भी कुंवारे दोनों का रिश्ता पक्का। अपने बयान के पीछे नाहिद की क्या

मंशा थी, इसको स्पष्ट करने में भी उन्होंने कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा, वो तो तीन बार मोदी की गोदी में बैठ चुकी हैं, जबकि मोदी भी कुंवारा है और माया भी। तो सबको समझ लेना चाहिए कि उनका रिश्ता पक्का हो चुका है। मायावती पर हमला करते हुए नाहिद हसन ने कहा कि मायावती ने पहले उनके दादा से पंगा लिया था, दूसरी बार पिताजी से। उन्होंने कहा कि मायावती ने अब पंगा उनके साथ लिया है और अब आप खुद ही देख लेना।
नाहिद के खिलाफ मामला दर्ज नाहिद हसन का यह विवादित बयान सामने आने के बाद उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। शामली जिले के मजिस्ट्रेट नरेंद्र सिंह ने बताया कि हसन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 171जी के तहत मामला दर्ज किया गया है। नरेंद्र सिंह ने कहा कि हमने वीडियो को देखा। चुनाव के दौरान कोई भी शख्स ऐसा बयान नहीं दे सकता है जैसा कि नाहिद दे रहे थे। अब उन पर कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं कि नाहिद के बयान से खफा इलाके के स्थानीय लोगों ने उनकी शिकायत की थी। ी खाते हैं मरने वाले का मांस