Wednesday, September 24

हार्दिक पटेल पर तिरंगे के अपमान का केस दर्ज

 

49447730

हार्दिक का एक विडियो वायरल हुआ था, जिसनमें वह एक युवक को पुलिसवालों को मारने के लिए कथित तौर पर उकसाते हुए दिखे थे। इस आधार पर हार्दिक के खिलाफ सूरत में राष्ट्रदोह की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।इसके अलावा, राजकोट पुलिस ने भी हार्दिक के खिलाफ तिरंगे के अपमान का केस दर्ज किया है। राजकोट के एसपी गगनदीप गंभीर ने बताया कि रविवार शाम जब पुलिस हार्दिक का पीछा कर रही थी, तभी वह तिरंगे को कुचलते हुए मीडिया से बात करने के लिए दौड़े। हार्दिक को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक दिवसीय क्रिकेट मैच से पहले रविवार को राजकोट-जामनगर राजमार्ग पर पुलिस ने हिरासत में लिया था।