Friday, September 26

सहारनपुर से कांग्रेस उम्मीदवार ने मोदी को दी मारने की धमकी

0172_cong

मेरठ। उत्तर प्रदेश के सहारनुर से कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद ने गुरूवार को अपने समर्थकों की एक सभा में बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के लिए मारने-काटने जेसे शब्दों का प्रयोग किया। उन्होंने सभा में कहा कि मोदी यूपी को गुजरात ने समझें। अपने भड़काऊ भाषण में मसूद ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि गुजरात में सिर्फ 4 फीसदी मुसलमान हैं, जबकि यूपी में मुसलमानों की संख्या 42 फीसदी हैं। मसूद ने कहा कि यदि मोदी ने यूपी को गुजरात बनाने की कोशिश की तो यहां के मुसलमान मोदी को कड़ा सबक सिखाएंगे और उनकी बोटी-बोटी कर देंगे। उन्होंने कहा कि वह एक छोटे बच्चे को भी उसकी ताकत का एहसास करा देंगे, ताकि वह किसी से भी न डरे। मसूद ने कहा कि वह अपने साथियों के लिए किसी को भी मार देंगे या मर जांएगे। वहीं, मसूद के भाषण पर बीजेपी ने आपत्ति जताई है। बीजेपी ने मसूद की उम्मीदवारों रद्द करने और उनके ऊपर केस दर्ज कराने की मांग की है।
अपनी बात पर कायम रहे मसूद, कहा बयान का गलत अर्थ निकाला गया भड़काऊ भाषण को लेकर मसूद ने कहा कि उनके कहने का अर्थ दूसरा था। मसूद ने कहा कि उनके कहने का मतलब था कि वह मोदी को चुनाव में लोकतांत्रिक तरीके से सबक सिखाना चाहते हैं। हालांकि, वे अपनी बात पर कायम रहे और इसके लिए माफी नहीं मांगी। मसूद ने कहा कि वो तभी माफी मांगेंगे, जब मोदी गुजरात में जो भी गलत हुआ उसके लिए माफी मांगें। सलमान खुर्शीद ने मोदी को कहा था नपुंसक पिछले महीने विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने एक कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी को नपुंसक कह डाला था। खुर्शीद ने मोदी का नाम लिए बिना कहा था, आपकी एक मंत्री माया कोडनानी लोगों को मरवाती हैं। उनको तो सुप्रीम कोर्ट ने क्लीन चिट नहीं दी। वह तो आपकी कैबिनेट में थीं। उनको नहीं रोक पाए। हमारा आरोप यह नहीं है कि आपने मरवाया है। हमारा आरोप यह है कि आप नपुंसक हो, जो मारने वालों को रोक नहीं पाए। मोदी को हत्यारा मानते हैं केजरीवाल संगीतकार विशाल डडलानी ने एक टीवी चैलन पर जनवरी 2014 में राहुल गांधी के इंटव्यू के प्रसारण के बाद एक ट्वीट किया था। हम एक मूर्ख और हत्यारे के बीच में फंस गए हैं, अब देश का क्या होगा? इस ट्वीट को केजरीवाल ने तुरंत री-ट्वीट कर दिया था। आदमखोर तक कह चुके हैं बनी केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने जनवरी 2014 में लखनऊ में एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का नाम न लेते हुए उन पर हमला बोलते हुए कहा था कि देश का अगला प्रधानमंत्री इंसान होना चाहिए न कि आदमखोर। वर्मा ने कहा था कि उनके द्वारा किए गए कारनामों से भी देश की जनता भली-भांति परिचित है। दिसंबर 2012 में कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना जर्मनी के तानाशाह रहे एडॉल्फ हिटलर से की। एक निजी चैनल ने इंटरव्यू के दौरान जब सिंह से पूछा कि ओपिनियन पोल दर्शाते हैं कि मोदी प्रधानमंत्री पद की दावेदारी के लिए काफी लोकप्रिय हैं, तक उन्होंने कहा, हिटलर भी काफी लोकप्रिय था। दिग्विजय सिंह मोदी की तुलना रावण से भी कर चुके हैं।