Friday, September 26

जम्मू में सेना और आतंकियों के बीच चल रही लड़ाई

javan

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के कठुआ में तड़के सेना की वदी्र पहने चार से पांच की संख्या में आए आतंकवादियों ने एक बोलेरो कार पर हमला किया और उसे लेकर फरार हो गए थे। इसके बाद उन्होंने कठुआ के खरोटमोड़ में टेरिटोरियल आर्मी के कैंप पर हमला किया। आंतकी हमले में अभी तक एक सेना के जवान समेत दो लोगों के शहीद होने तथा तीन जवानों सहित छह के घायल होने के समाचार मिल रहे हैं। इसके साथ ही दो आतंकियों के मारे जाने की भी जानकारी मिली है, लेकिन अधिकारिक स्तर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है। माना जा रहा है कि ऑपरेशन खत्म होने के बाद ही पूरी जानकारी दी जाएगी।
सेना के कैंप के बाहर जमावाड़ा लगा है। कैंप के बाहर रूक-रूक कर फायरिंग की आवाज सुनाई दे रही हैं, जिससे माना जा रहा है कि अभी एक आतंकी को घेर कर रखा गया है। सेना दो हेलिकॉप्टरों की मदद से पूरे इलाके में नजर बनाए हुए हैं। आईजी जम्मू राजेश कुमार ने बताया कि आतंकियों ने पहले दयालाचक में गाड़ी पर हमला किया। वहां पर चार लोगों को निशाना बनाया, जिनमें एक व्यक्ति जीत राम के मौत हुई, जबकि तीन अन्य घायल हुए। उसके बाद आतंकी चालक को बंधी बनाकर अपने साथ ले गए। इस हमले के करीब दो घंटों बाद आतंकियों ने कालबडी जंगलोट हाइवे पर स्थित सेना के कैंप पर हमला करने का प्रयास किया। सेना के जवानों ने आतंकियों को कैंप के अंदर घुसने नहीं दिया। मौके पर हुई फायरिंग में चार जवान घायल हुए, जिनमें एक जवान के शहीद होने के समाचार मिले हैं।