Saturday, November 8

श्रीनगर —बकरीद पर लहराए पाक आईएसआईएस के झंडे

phpThumb_generated_thumbnailश्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शुक्रवार को बकरीद के मौके पर आईएसआईएस और पाकिस्तान के झंडे लहराए गए। इस दौरान लोगों ने भारत विरोधी नारे भी लगाए। पुलिस के अनुसार शुक्रवार को बकरीद की नमाज के बाद ईदगाह इलाके में लोगों ने पुलिस और सुरक्षाबलों पर भारी पथराव किया। इस घटना के जबाब में पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े, जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर आ रही है।