Saturday, October 18

इग्नू में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख फिर आगे बढ़ी

दिल्ली। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विश्वविद्यालय की और से एक नई को लेकर एक अहम अपडेट सामने आ गया है। जुलाई 2025 सेशन के लिए एडमिशन की आखिरी तारीख फिर आगे बढ़ा दी है। अब और ऑनलाइन कोर्सेज के लिए आवेदन 15 अगस्त 2025 तक किया जा सकता है। पहले रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2025 थी। अब इसे बढ़ाकर 15 अगस्त 2025 कर दिया गया है। इससे पहले भी आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ चुकी है। एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर किया जा सकता है। एडमिशन के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट onlinerr.ignou.ac.in पर जाना होगा। वेबसाइट के होमपेज पर “Admission July 2025” लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नया पेज खुलकर सामने आ जाएगा। जहां Click here for new registration के लिंक पर क्लिक करें। लॉगिन करने के बाद जरुरी डिटेल्स के साथ फॉर्म को भर लें। अंत में आवदेन शुल्क का भुगतान कर लें और फॉर्म को सबमिट कर दें। आगे जरुरत के लिए फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

बनाना होगी डीईबी आईडी

IGNOU गाइडलाइन के मुताबिक सभी उम्मीदवारों को जो भी एडमिशन लेने जा रहे हैं, उनका DEB-ID बनाना जरुरी है। किसी भी कोर्स में एडमिशन से पहले यह आईडी उम्मीदवारों को बनाना ही होगा। DEB-ID https://deb.ugc.ac.in/StudentDeBID पर या डिजीलॉकर https://www.digilocker.gov.in के जरिये बनाया जा सकता है।