
पालतू जानवरों से प्यार होना आम बात है, लेकिन क्या आपने कभी अपने पालतू जानवर को लेकर किसी व्यक्ति में ऐसा अनोखा प्यार देखा है कि वह उसके लिए अपनी पूरी संपत्ति लूटाने को तैयार हो जाए। ऐसा अजीब पैट लव का मामला चीन में सामने आया है। यहां एक बुजुर्ग व्यक्ति किसी ऐसे इंसान की तलाश कर रहा है जो उसकी मृत्यु के बाद उसकी बिल्ली की देखभाल कर सके और इसके बदले में वह उस व्यक्ति को अपने जीवन की पूरी जमा पूंजी देने को तैयार है।
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट, दक्षिणी चीन के गुआंग्डोंग प्रांत में रहने वाले इस 82 वर्षीय व्यक्ति का नाम लॉन्ग है। दस साल पहले लॉन्ग की पत्नी की मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद से ही वह शियानबा नामक अपनी बिल्ली के साथ अकेला रहता है। लॉन्ग ने शियानबा और उसके तीन बच्चों को बारिश के मौसम में सड़क से रेस्क्यू किया था, लेकिन अब सिर्फ शियानबा ही उनके साथ रहती है।