Sunday, September 21

आबकारी निरीक्षक 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश।  सहारनपुरमें एंटी करप्शन टीम ने आबकारी निरीक्षक को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बताया गया की रिश्वत में जो नोट दिए गए थे उनमें एक विशेष प्रकार का केमिकल लगाया गया था। इन पैसों को हाथ में लेने वाले के जब हाथ धुलवाए जाते हैं तो ये केमिकल रंग छोड़ता और सारा रंग हाथों पर आ जाता है। इस तरह कहा जाता है कि रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।

रकम रिलीज कराने के लिए मांगी रिश्वत

सहारनपुर जिला आबकारी अधिकारी के सेक्टर-1 के आबकारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार को पूरे 25 हजार रुपये की रकम लेते हुए गिरफ्तार किया गया। शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन टीम को बताया था कि आबकारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिक्योरिटी के रूप में जमा धनराशि को रिलीज कराने के एवज में 25 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। एंटी करप्शन थाना प्रभारी जसपाल सिंह के अनुसार सहारनपुर के रहने वाले सुशील कुमार ने ठेका लेने के लिए सिक्योरिटी जमा कराई थी लेकिन बाद में इनका ठेका निरस्त हो गया था।