Sunday, September 21

लापरवाही से संविदा लाइनमैन की मौत, एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश

Shravasti

सांकेतिक विद्युत सब स्टेशन फोटो सोर्स  

श्रावस्ती: ‘शुक्रवार को जिले के इकौना थाना के गांव गोविंदपुर के सुनील शुक्ला 32 वर्ष पुत्र जवाहरलाल शुक्ला वह क्षेत्र के ही विद्युत उपकेंद्र आईपीडीएस मध्य नगर में तैनात थे। क्षेत्र के ही लोहारन पुरवा गांव में शटडाउन लेने के बाद ट्रांसफार्मर बदल रहे थे। इसी दौरान  विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई। जिससे वह बुरी तरह से झुलस गए। लखनऊ ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने एसएसओ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए है।