
कांग्रेस के दिग्गज नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार सुबह की राजधानी पहुंच गए हैं। यहां वो ‘संगठन सृजन अभियान’ के तहत कांग्रेस नेताओं की अलग-अलग बैठकें लेंगे।
सुबह 10:20 मिनट पर वो राजाभोज एयरपोर्ट पहुंचे । यहां से वो सड़क मार्ग के जरिए कांग्रेस कार्यालय के लिए रवाना हुए। शहर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जोरदार स्वागत देखने को मिला। जगह-जगह लोग बेनर तख्ती लिए खड़े नजर आए तो वहीं कई स्थानों पर ढोल ताशों की थाप पर लोग झूमते-थिरकते नजर आए।
कांग्रेस नेताओँ ने किया स्वागत
इससे पहले राजाभोज एयरपोर्ट पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने राहुल गांधी का स्वागत किया।
लगातार 4 बैठकें लेंगे राहुल
आपको बता दें कि, राहुल गांधी भोपाल में एक के बाद एक लगातार 4 बैठकों में शामिल होंगे। आखिर में वो रवींद्र भवन में आयोजित जिला और ब्लॉक अध्यक्षों को संबोधित करेंगे। आइये जानते हैं राहुल गांधी का भोपाल में पूरा शेड्यूल।
-सुबह 11:00 से 12:00 बजे : राजनैतिक मामलों की समिति की बैठक (प्रदेश कांग्रेस कार्यालय भोपाल तृतीय तल) इस बैठक में प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं द्वारा राज्य की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की जाएगी और आगामी रणनीतियों पर विचार होगा।
-दोपहर 12:00 से 12:30 बजे : सांसदों एवं विधायकों के साथ संवाद (प्रदेश कांग्रेस कार्यालय भोपाल प्रथम तल) इस सत्र में सांसदों और विधायकों से उनके क्षेत्रों की समस्याओं और जनता की अपेक्षाओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा ।
-दोपहर 12:30 से 01:30 बजे : आ.भा.कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों और नव सृजित प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त प्रभारियों की बैठक (प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, राजीव गांधी सभागार भोपाल में) ये बैठक संगठन के पुनर्गठन और प्रभावी नेतृत्व नियुक्ति पर केंद्रित होगी।
-दोपहर 01:30 से 02:30 बजे : विशेष परामर्श और अनौपचारिक चर्चा के लिए रखा गया है।
-दोपहर 02:30 से 04:00 बजे : आ.भा.कांग्रेस कमेटी प्रतिनिधि, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि, जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्षों का रविंद्र भवन सभागार में अभिवेशन होगा।