
आईपीएल 2025 के क्वालीफायर 2 में मुंबई इंडियंस को पंजाब किंग्स के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ ही मुंबई का छठी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया है। पांच बार की चैंपियन एमआई का टूर्नामेंट में आगाज काफी खराब था, लेकिन उसने इसके बाद जोरदार वापसी की और प्लेऑफ के आखिरी यानी पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंचने में सफलता हासिल की। इसके बाद एलिमिनेटर में खिताब की उम्मीद को कायम रखते हुए गुजरात टाइटंस को शिकस्त दी। लेकिन रविवार रात हाई-स्कोरिंग मुकाबले में पंजाब किंग्स से हारने के बाद उसका सफर यहीं खत्म हो गया। इस हार के बाद बीसीसीआई ने हार्दिक पंड्या और उनकी टीम पर तगड़ा जुर्माना ठोका है।
एमआई का स्लो ओवर रेट में तीसरा अपराध
दरअसल, मुंबई इंडियंस की टीम को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में धीमी ओवर गति बनाए रखने का दोषी पाया गया है। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली एमआई दंडित किया है। ये इस आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस स्लो ओवर रेट में तीसरा अपराध है। इसलिए पंड्या के साथ पूरी टीम को सजा दी गई है।
अकेले पंड्या पर 30 लाख का जुर्माना
आईपीएल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या को तीसरी बार धीमी ओवर गति अपराधों से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन में दोषी पाया गया है। इसके लिए बोर्ड की ओर से उन पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
इम्पैक्ट प्लेयर समेत प्लेइंग 11 पर 12-12 लाख का जुर्माना
आईपीएल ने जारी बयान में आगे कहा है कि पंड्या के अलावा इम्पैक्ट प्लेयर समेत प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से 12-12 लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत (जो भी कम हो) का जुर्माना लगाया गया है। इस तरह कुल 1 करोड़ 62 लाख का जुर्माना ठोका गया है। इससे पहले इतनी ही राशि का जुर्माना ऋषभ पंत की अगुवाई वाली एलएसजी पर भी लगाया जा चुका है।