Monday, September 22

अब 7 टीमों के बीच प्‍लेऑफ की जंग, जानें किस टीम को कितने मैच जीतने होंगे

 आईपीएल 2025 के ग्रुप स्‍टेज के 70 में से 55 मैच हो चुके हैं, लेकिन अभी तक प्‍लेऑफ की तस्‍वीर साफ नहीं हो सकी है। हालांकि तीन टीमें सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और राजस्‍थान रॉयल्‍स टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। अब सात टीमों के बीच प्‍लेऑफ की जंग देखने को मिलेगी। फिलहाल आरसीबी, पंजाब किंग्‍स, एमआई और जीटी टॉप-4 में हैं। जबकि डीसी, केकेआर और एलएसजी क्रमश: पांचवें, छठे और सातवें पायदान पर हैं। इन सातों टीमों को प्‍लेऑफ में क्‍वालीफाई करने के लिए कितने मैच जीतने होंगे और किसके क्‍या समीकरण हैं? आइये आपको विस्‍तार से बताते हैं।

आरसीबी ने 11 मैचों में 16 अंक और +0.482 के नेट रन रेट के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर जगह पक्की करने के लिए उसे एक और जीत की जरूरत होगी। अगर वह अपने तीन में से दो मैच जीतती है तो 20 अंक के साथ शीर्ष-2 में जगह बनाने और क्वालीफायर 1 में सीधे पहुंच सकती है। अब उसे एलएसजी, एसआरएच और केकेआर से मैच खेलने हैं।

पंजाब किंग्‍स अपने 11 मैच में 15 अंक और +0.376 के नेट रन रेट से दूसरे नंबर पर है। वह अपने शेष तीन में से एक मैच जीतकर 17 अंक के साथ प्‍लेऑफ में क्वालीफाई कर सकती है। पंजाब के अगले तीन ग्रुप स्‍टेज मैच डीसी, एमआई और आरआर से हैं।

मुंबई इंडियंस के 11 मैचों में 14 अंक और +1.274 का नेट रन रेट है। लगातार छह जीत के साथ एमआई का नेट रन रेट सबसे बेहतर है। 16 के जादुई आंकड़े तक पहुंचने के लिए उन्हें 3 मैचों में से केवल 1 जीत की आवश्यकता है। यदि एमआई 3 में से 3 जीतती है तो शीर्ष पर रहते हुए क्वालीफायर 1 स्थान सुनिश्चित कर सकती है। एमआई के अगले तीन मैच अब जीटी, पीबीकेएस और डीसी से हैं।