Tuesday, September 23

 आरपीएससी ने तीन बड़ी भर्तियों एवं परीक्षाओं के लिए दिए महत्वपूर्ण निर्देश

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने हाल ही में विभिन्न भर्तियों एवं परीक्षाओं से संबंधित महत्वपूर्ण घोषणाएं जारी की गई हैं। इनमें आरएएस 2023 के साक्षात्कार द्वितीय चरण की तिथियां, पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-द्वितीय भर्ती 2024 के अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर तथा जुलाई 2025 में प्रस्तावित परीक्षाओं में संशोधन की सुविधा शामिल है। आयोग ने सभी संबंधित अभ्यर्थियों से समय रहते आवश्यक कार्यवाहियां पूर्ण करने का अनुरोध किया है। विस्तृत जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है, जिससे अभ्यर्थी संबंधित विवरणों की पुष्टि कर सकें और आगामी प्रक्रियाओं के लिए तैयार रह सकें।

 राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा, 2023 के अंतर्गत साक्षात्कार के द्वितीय चरण में सम्मिलित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं।

आयोग की उपसचिव चित्रा जैनानी ने बताया कि द्वितीय चरण में सम्मिलित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन 5 मई से 16 मई तक किया जाएगा।

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड- द्वितीय भर्ती, 2024 के अन्तर्गत प्रदत्त अवसर के दौरान ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र नहीं भरने वाले 11 अभ्यर्थियों को इस संबंध में अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। विस्तृत सूचना एवं संबंधित अभ्यर्थियों की सूची आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

इस भर्ती के अंतर्गत 8 अप्रेल 2025 को घोषित विचारित सूची में सफल अभ्यर्थियों से ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र 17 अप्रेल से 23 अप्रेल तक भरवाए गए थे। इस दौरान ऑनलाईन विस्तृत आवेदन पत्र नहीं भरने वाले 11 अभ्यर्थियों को ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र भरने के लिए अंतिम अवसर 1 मई से 2 मई तक प्रदान किया है।

 राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जुलाई माह में आयोजित होने वाली विभिन्न परीक्षाओं में दिनांक 1 से 7 मई 2025 तक अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, फोटो, जन्म तिथि व जेंडर के अतिरिक्त अन्य संशोधन ऑनलाइन किए जा सकेंगे। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आयोग सचिव ने बताया कि आयोग द्वारा तकनीकी सहायक भू-भौतिकी (भू-जल विभाग) परीक्षा, 2024 तथा बायोकेमिस्ट (चिकित्सा शिक्षा विभाग) परीक्षा, 2024 का आयोजन 7 जुलाई 2025, कनिष्ठ रसायनज्ञ (भू-जल विभाग) परीक्षा, 2024 एवं सहायक परीक्षण अधिकारी (सार्वजनिक निर्माण विभाग) परीक्षा, 2024 का आयोजन 8 जुलाई , सहायक निदेशक (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग) परीक्षा, 2024 का आयोजन 9 जुलाई एवं अनुसंधान सहायक (मूल्यांकन विभाग) परीक्षा, 2024 का आयोजन 10 जुलाई 2025 को किया जाना प्रस्तावित है। इन परीक्षाओं के लिए जारी विज्ञापन में उल्लेखित शर्तों अनुसार ऑनलाइन संशोधन का अवसर अभ्यर्थियों को दिया गया है।