
जयपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में मारे गए जयपुर के सीए नीरज उधवानी का आज अंतिम संस्कार होगा। नीरज की पार्थिव देह को अंतिम संस्कार के लिए सुबह 9 बजे झालाना स्थित मोक्षधाम ले जाया जाएगा। सुबह से ही नीरज के मालवीय नगर मॉडल टाउन स्थित घर पर लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई है।