
जयपुर एक बार फिर आंसुओं में डूब गया है। जम्मू.कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने राजस्थान की राजधानी को गहरे दर्द में डाल दिया है। इस बार आतंकी हमला जयपुर के चार्टर्ड अकाउंटेंट नीरज की जिंदगी लील गया। आज उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है। कल रात पार्थिव शरीर जयपुर लाया गया था और जयपुर के इस बेटे को विदाई देने के लिए पूरा शहर उमढ़ रहा है। बीते साल ही नीरज की शादी हुई थी और वे जम्मू अपनी पत्नी के साथ घुमने गए थे। ऐसा पहली बार नहीं है कि जयपुर को आतंक का दर्द झेलना पड़ा है। पिछले 11 महीनों में ऐसा तीन बार हो चुका है। आतंक के इस काले साये ने जयपुर के पांच लोगों को कत्ल किया है। इसके अलावा बड़ी संख्या में लोगों को जीवन भर का दर्द दिया है।