Saturday, October 18

IAS Transfer: वाराणसी के डीएम, कमिश्नर और प्रयागराज के CDO बदले

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा को अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नया सचिव नियुक्त किया गया है। उनके स्थान पर वाराणसी के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम को प्रमोट करके वाराणसी का नया मंडलायुक्त बनाया गया है।

इसी तरह, लखनऊ नगर निगम के आयुक्त इंद्रजीत सिंह का भी तबादला कर दिया गया है। उनकी जगह प्रयागराज के मुख्य विकास अधिकारी (CDO) गौरव कुमार को लखनऊ का नया नगर आयुक्त बनाया गया है। गौरव कुमार की जगह हर्षिता सिंह को प्रयागराज का नया CDO नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा बरेली, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, गाजीपुर, झांसी, महोबा और अन्य जिलों में भी डीएम स्तर पर तबादले किए गए हैं।

इस बड़े प्रशासनिक फेरबदल को लेकर यह माना जा रहा है कि सरकार ने आगामी चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए अनुभवी अधिकारियों को रणनीतिक स्थानों पर तैनात किया है।